कोशिश करने वालों की हार नहीं होती ...
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
लहरों से दर कर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हर नहीं होती
नन्ही चीटी जब दाना लेकर चलती है
चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती हैं
मन का विष्वास रागों में सहस भरता हैं
चढ़कर गिरना गिरकर चढ़ना न अखरता हैं
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हर नहीं होती
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगता हैं
जा जाकर खली हाथ लौट आता हैं
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में
बढ़ता दूना उत्साह इसी हैरानी में
मुठी उसकी खली हर बार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हर नहीं होती
असफलता एक चुनौती हैं स्वीकार करो
क्या कमी रह गयी देखो और सुधर करो
जब तक न सफल हो नीद चैन को त्यागो तुम
संघर्षों का मैदान छोड़ मत भागो तुम
कुछ किये बिना ही जय -जय कार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हर नहीं होती। ..
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती ...
Reviewed by Sourabh Soni
on
Friday, February 13, 2015
Rating:
Youtube
ReplyDeleteyoutube-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv-tv. youtube to mp3 y2mate